¡Sorpréndeme!

Fee Hike in Delhi schools: Private स्कूलों में बढ़ी फीस, Manish Sisodia कैसे भड़के | वनइंडिया हिंदी

2025-04-05 72 Dailymotion

दिल्ली (Delhi)में कई स्कूलों ने बच्चों की फीस बढ़ा दी है।इसे लेकर आप के नेता मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia) ने दिल्ली (Delhi) की बीजेपी(bjp) सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बगैर सरकारी आदेश के मनमाने तरीके से फीस बढ़ाई गई है। साथ ही पेरेंट्स से कहा जा रहा है कि फीस नहीं देने पर बच्चों के लिए स्कूल के दरवाजे बंद हैं। स्कूलों ने फीस क्यों बढ़ाई,शिक्षकों की सैलरी नहीं बढ़ रही है खर्चे नहीं बढ़ रहे हैं फिर बच्चों की फीस में इजाफा क्यों किया जा रहा है। इस लूट में सरका के लोग भी शामिल हैं। प्राइवेट स्कूल तीस फीसदी तक फीस बढ़ा रहे हैं। ये सरकार की प्राइवेट स्कूों से कैसी मिलीभगत है । दस साल तक किसी स्कूल की इतनी हिम्मत नहीं थी। कोर्ट से परमिशन मिलने पर ही स्कूल फीस में थोड़ा बहुत इजाफा कर पाते थे। मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली(Delhi) के लोगों को लूटने का खुलेआम खेल हो रहा, इसकी CBI जांच हो और 'Education Mafia' एजुकेश माफिया की इस लूट को बंद किया जाये।


#feehikeindelhischools #delhischools #delhischoolfeehike #cmrekhagupta #aap #bjp

~HT.178~GR.125~CO.360~ED.110~